Edited By Kalash,Updated: 06 Mar, 2022 12:13 PM

14 से 16 मार्च को कीरतपुर साहिब और 17 से 19 मार्च को खालसा जन्म भूमि श्री आनंदपुर साहिब में होला-मोहल्ला मनाया जा रहा है
आनंदपुर साहिब (दलजीत सिंह): 14 से 16 मार्च को कीरतपुर साहिब और 17 से 19 मार्च को खालसा जन्म भूमि श्री आनंदपुर साहिब में होला-मोहल्ला मनाया जा रहा है। इसके प्रबंधों को लेकर बीते दिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में दोआबा जोन की अहम मीटिंग तख्त श्री केसगढ़ साहिब के माता नानकी निवास के बलदेव सिंह माहलपुरी हाल में हुई।
यह भी पढ़ें : BBMB मुद्दे के बाद अब CITCO को लेकर गर्माया पंजाब का राजनीतिक माहौल
जानकारी देते हुए प्रधान धामी ने कहा कि इस बार होला-मोहल्ला में रिकार्ड तोड़ संगत गुरू घर में हाजिरी भरेंगी क्योंकि अब कोरोना का प्रभाव कम हो गया है। इस कारण शहीदी जोड़ मेलों में भी संगत ने बड़ी संख्या में हाजिरी भरी थी। धामी ने आगे कहा कि सोसायटियों और संतों महापुरुषों की तरफ से मेले के दौरान 250 के करीब लंगर लगाए जाएंगे। इसके इलावा वाटर प्रूफ टेंट लगा कर रिहायश का भी प्रबंध किया जाएगा जिससे संगतों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें : सरकार कोई भी बने, अफसरों को तैयार रहना होगा बोरी-बिस्तर बांध कर
उन्होंने बताया कि होला-मोहल्ला के लिए प्रबंध लगभग मुकम्मल हो चुके हैं और कुछ संगतों की परेशानियों को लेकर वह जिला प्रशासन को भी मिलेंगे। इस मौके पर जरनल सचिव करनैल सिंह पंजोली, जूनियर उपाध्यक्ष प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह, जरनैल सिंह डोगरावाला, भाई अमरजीत सिंह चावला, परमजीत सिंह लक्खेवाल, चरनजीत सिंह, गुरबखश सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here