SGPC प्रधान एडवोकेट धामी ने BJP नेता को दिया करारा जवाब, कही ये बातें...

Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2024 08:56 AM

sgpc chief advocate dhami gave a befitting reply to the bjp leader

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता हरजीत ग्रेवाल को तीखा जवाब देते हुए कहा

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता हरजीत ग्रेवाल को तीखा जवाब देते हुए कहा कि सिख संगठन शिरोमणि कमेटी पंथ का रक्षक होने के नाते सिख सिद्धांतों के खिलाफ गतिविधियों पर हमेशा आवाज उठाती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के कुछ सदस्यों के भाजपा में शामिल होने का विरोध करने के बाद हरजीत ग्रेवाल भाजपा की साजिश नीति के तहत बयानबाजी कर रहे हैं जो सिख सिद्धांतों को भ्रमित करता है, जबकि सिख पंथ जानता है कि भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया है इस प्रकार, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। एडवोकेट धामी ने कहा कि आर.एस.एस के एजेंडे के तहत काम करते हुए भाजपा सिख मुद्दों में दखल देकर गुरु घरों के प्रबंधन को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करना चाहती है, जबकि हरजीत ग्रेवाल जैसे लोग भाजपा के सिख विरोधी एजेंडे को लागू करने में तत्पर रहते हैं।

एडवोकेट धामी ने कहा कि भाजपा को सिख समर्थक पार्टी बताने वाले ग्रेवाल के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लंबित सिख मुद्दों को हल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह तीन दशकों से जेलों में बंद सिखों का मुद्दा हो या पंजाब के बाहर के राज्यों से संबंधित गुरु घरों के मामले, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कभी भी उन्हें हल करने की पहल नहीं की है। यहां तक ​​कि भाजपा सरकार सिखों की प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि कमेटी को भी सिख मुद्दों पर समय देना उचित नहीं समझती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!