Edited By Kamini,Updated: 17 Feb, 2025 02:11 PM

अमेरिका से ट्रंप सरकार द्वारा निरंतर डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों जिनमें पंजाबी युवा पीढ़ी भी शामिल हैं।
पंजाब डेस्क : अमेरिका से ट्रंप सरकार द्वारा निरंतर डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों जिनमें पंजाबी युवा पीढ़ी भी शामिल हैं। डिपोर्ट हुए भारतीयों में काफी संख्या में पंजाबी भी शामिल हैं जोकि ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार हुए। लाखों करोड़ों रूपए वसूलने वाले फर्जी ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ अब अंत तह पंजाब में आप सरकार द्वारा बेहद कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी गई है।
डिपोर्ट हुए पंजाबियों में फगवाड़ा का अंकुश भी शामिला है। जानकारी के मुताबिक, अंकुश कैले फगवाड़ा के गांव कृपालपुर का रहने वाला है, जिसे परिवार ने 35 लाख रुपए लगाकर अमेरिका भेजा था। बेटे के डिपोर्ट होने पर अंकुश के पिता हंसराज ने बताया कि उन्होंने कर्जा उठाकर जालंधर के एजेंट के जरिए अपने बेटे को अमेरिका भेजा था। इसी बीच ट्रैवल एजेंट ने उनके बेटे को हॉलैंड के जरिए डंकी लगाकर अमेरिका भेजा, जहां बॉर्डर पार करते समय पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को थाना सतनामपुरा की पुलिस आज सुबह घर पर लेकर आई। इस दौरान परिवार ने जालंधर के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here