भाजपा पार्षद और पत्रकार पर गंभीर आरोप, बिजनेस मीटिंग के नाम पर महिला से अश्लील छेड़छाड़

Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Feb, 2025 11:34 PM

serious allegations against bjp councilor and journalist

फगवाड़ा में विवाहिता से अश्लील छेड़छाड़ करने के मामले में सिटी पुलिस ने मंडल भाजपा फगवाड़ा के प्रधान और पार्षद सहित यू.पी. से संबंधित एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार (पंजाब केसरी ग्रुप नहीं) के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत पुलिस केस रजिस्टर करने की...

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में विवाहिता से अश्लील छेड़छाड़ करने के मामले में सिटी पुलिस ने मंडल भाजपा फगवाड़ा के प्रधान और पार्षद सहित यू.पी. से संबंधित एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार (पंजाब केसरी ग्रुप नहीं) के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत पुलिस केस रजिस्टर करने की सूचना मिली है।

जानकारी अनुसार थाना सिटी में दर्ज हुई पुलिस एफआईआर नंबर 31 दिनांक 6 फरवरी 2025 में पीड़िता हर्षदीप कौर पत्नी अनुदीप सिंह वासी मकान नंबर 38 छोटी बारादरी पार्ट 1 जालंधर थाना डिवीजन नंबर 7 जिला जालंधर ने खुलासा किया है कि वह घरेलू कामकाज करती हैं। दिनांक 5 फरवरी को शाम करीब 4.12 मिनट पर अनुराग मनखंड वासी फगवाड़ा ने उसे अपने मोबाइल नंबर से फोन कर कहा कि वह हरगोबिन्द नगर का मौजूदा भाजपा पार्षद है और उसने उसका मोबाइल फोन नंबर अमित ओहरी वासी न्यू मनसा देवी नगर जो रिश्ते में उसका मुंह बोला मौसा हैं से लिया हैं।भाजपा पार्षद अनुराग मनखंड ने कहा कि उसे उससे बिजनैस संबंधी बैरिस्टा जालंधर रोड पर मिलना हैं जिसे सुनने के बाद उसने उसको कहा कि वह एकेली नहीं आ पाएगी क्योंकि उसका पति मौजूद नहीं हैं। लेकिन अनुराग मनखंड ने अमित ओहरी का भरोसा दिया जिसके बाद वह आने के लिए राजी हो गई। 

5 फरवरी को समय करीब 4:30 बजे अमित ओहरी ने अपनी गाड़ी ड्राइवर सहित उसके घर उसे लेने के लिए भेज दिया। लेकिन गाड़ी का ड्राइवर उसे बैरिसटा कैफे ले जाने की बजाय इंडियन लीडस गैस एजेंसी बैक साइड दाना मंडी होशियारपुर रोड फगवाड़ा ले गया। जब उसने पूछा कि वह उसको यहां क्यों लेकर आया है तो उसने कहा कि उसे यहीं पर उसको लाने को कहा गया था। जब वह गैस एजेंसी के दफ्तर में पहुंची तो वहां पर भाजपा पार्षद अनुराग मनखंड और अमित ओहरी दोनों मौजूद थे। इसके बाद वह कैबिन में बैठ गई। लेकिन इसी दौरान अनुराग मनखंड ने कहा कि उसे उसके साथ बिजनैस मीटिंग करनी हैं, इस लिए दूसरे कैबिन (रूम) में चलते हैं। यहां पर पहुंचने के बाद अनुराग मनखंड उससे बातचीत करने लगा और अचानक कमरे से बाहर चला गया और पुन: वापिस कमरे में आते ही उसने उसके साथ बिना उसकी मर्जी के गलत अश्लील हरकते करते हुए जमकर हाथोपाई की जिसका उसने विरोध किया। कमरे से भागकर वह बाहर आई और उसने सारी सच्चाई अपने मुंह बोले मौसा अमित ओहरी को बताई। लेकिन अमित ने उसे चुप्प रहने और इस मामले संबंधी किसी को कुछ भी नहीं बताने को कहा। इसी मध्य अनुराग मनखंड भी कमरे से बाहर आ गया और उसने उसे चुप्प रहने की सलाह दें उक्त मामले संबंधी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दी। फिर वह वहां से चुप्पचाप अमित ओहरी की ही गाड़ी में ड्राईवर के साथ अपने घर वापिस आ गई और उसने घटी घटना संबंधी अपने पति और माता पिता को बताया। पुलिस ने पीडिता हर्षदीप कौर की शिकायत पर मंडल भाजपा फगवाड़ा के प्रधान और मौजूदा भाजपा पार्षद अनुराग मनखंड और एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार अमित ओहरी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। पुलिस जांच का दौर जारी है।

प्रकरण संबंधी आरोपी अमित ओहरी और अनुराग मनखंड ने कहा है कि थाना सिटी में जो पुलिस केस हर्षदीप कौर की शिकायत पर उनके खिलाफ रजिस्टर किया गया हैं वह पूरी तरह से गलत,तथ्यहीन और झूठा हैं जिसमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई नहीं हैं। अमित ओहरी ने कहा कि हर्षदीप कौर के परिवार को वह पहले से जानता हैं। उसका पति अनुदीप सिंह शादी के बाद हर्षदीप कौर को बेरहमी से मारता पीटता रहा हैं जिसे लेकर सिविल अस्पताल में एमएलआर भी काटी गई हैं। पति-पत्नी में घरेलू कलह क्लेश होने के बाद उसने ही आपसी समझौता करवाया हैं। इसी से तंग परेशान होकर उसके पति अनुदीप सिंह ने यह सब जानबूझ कर रंजिश के तहत करवाया हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!