Edited By Urmila,Updated: 11 Mar, 2025 05:59 PM

अबोहर मलोट चौक पर आज ट्रैफिक बिगड़ने की सूचना पाकर सड़क किनारे लगने वाली रेहड़ियां हटवाने गए ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज के साथ रेहड़ी लगाने वाले के परिवार का झगड़ा हो गया।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): अबोहर मलोट चौक पर आज ट्रैफिक बिगड़ने की सूचना पाकर सड़क किनारे लगने वाली रेहड़ियां हटवाने गए ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज के साथ रेहड़ी लगाने वाले के परिवार का झगड़ा हो गया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज घायल हो गया व उसका मोबाइल व चालान काटने की मशीन भी टूट गई। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार सहायक सबइंस्पैक्टर सुरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि मलोट चौक पर कुछ रेहड़ी वालों ने अपनी रेहड़ी के ऊपर 4 बड़ी छतरियां लगा रखी है जो कि बसों के गुजरते समय टकरा जाती थी। जब सहायक सबइंस्पैक्टर उक्त रेहड़ी वाले की छतरियां हटवाने और रेहड़ियों को पीछे करवाने के लिए गए तो उक्त रेहड़ी वाले ने उनसे बहस शुरू कर दी। इतने में रेहड़ी वाले का परिवार तैश में आ गया और सुरेन्द्र सिंह से मारपीट शुरू कर दी।
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त लोगों की मारपीट के दौरान उनके नाक से खून बहने लगा और उक्त रेहड़ीवालों ने उनका मोबाइल व चालान काटने की मशीन भी तोड़ दी। सुरेन्द्र सिंह के साथ मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें उक्त लोगो के चंगुल से छुड़वाया और अस्पताल मे दाखिल करवाया। इस मामले की सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों का दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here