School Bus से निकली बच्ची को उठाकर भागा पिता, पीछा-पीछे मां और Conductor, होश उड़ा देगा मामला
Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2023 11:27 AM
जिसके बाद अंकित उसकी दोहती को लेकर फरार हो गया।
लुधियाना: मायापुरी इलाके में उस समय हंगामा हो गया। जब स्कूल बस से उतरी 5 साल की बच्ची को एक व्यक्ति उठाकर भाग गया। बच्ची के परिवार वाले और बस कंडक्टर उसके पीछे भागे। कार सवारों ने कंडक्टर से मारपीट की और बच्ची को लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने इस मामले में थाना टिब्बा के अंतर्गत आती चौकी सुभाष नगर की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची के नाना बलविंदर ने बताया कि उसकी बेटी काजल राणा की शादी 2019 में करनाल के अंकित राणा से हुई थी। वह अपने पति के साथ विदेश में रहती थी। वहां उसका पति उसे परेशान करने लगा। काजल ने अंकित के खिलाफ 2021 में कोर्ट में केस कर दिया। उसकी बेटी आराध्या की परवरिश खुद करना चाहती है। शुक्रवार को उसकी दोहती आराध्या स्कूल से वापस आई।
जब वह स्कूल वैन से उतरी तो उसकी नानी उसे लेने के लिए जा रही थी। इतने में उसका दामाद अंकित राणा आया और कंडक्टर से बच्ची को लेकर भागा गया। कुछ दूरी पर उसके साथी गाड़ी में मौजूद थे। कंडक्टर ने मायापुरी तक कार का पीछा किया। गाड़ी की खिडक़ी में हाथ डालकर उसने गाड़ी रुकवाई। कार में बैठे लोगों ने कंडक्टर पर बेसबैट बैट से हमला कर दिया जिसके बाद अंकित उसकी दोहती को लेकर फरार हो गया। उधर, चौकी इंचार्ज गुरदियाल सिंह ने कहा कि सी.सी.टी.वी. के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाया है। उच्चाधिकारियों के ध्यान में मामला लाकर बनती कार्रवाई की जाएगी।
Related Story

Ludhiana की सुरक्षा पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, होश उड़ा देगी ये खबर

लुधियाना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, जानें कब तक बंद रहेंगे School

Punjab: आज से बंद रहेंगे School, जारी हुए नए आदेश

Punjab के Bus Stand पर पुलिस की Raid, यात्रियों में मचा हड़कंप

Punjab में चलती School Van को लगी आग, मंजर देख सहमे लोग

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो देख पति-पत्नी के उड़े होश, मामला दर्ज

बड़ा हादसा: पंजाब में स्कूल बस खेतों में पलटी, मौके पर मची चीख पुकार

पंजाब में चौंकाने वाला मामला, पिता की रिवाल्वर लेकर स्कूल पहुंची छात्रा और फिर...

पंजाब में सरे बाजार लड़की के पीछे कैंची लेकर भागा आशिक, बोला-Yes Or No...

Punjab : स्कूल एवं कॉलेज के बाहर जबरदस्त हंगामा, चली गोलियां... जान बचाकर भागे Students