सरेआम सरपंच मजदूरों को बना रहा था अपना शिकार, मोबाइल में कैद हुआ गंदा खेल

Edited By Urmila,Updated: 25 Apr, 2025 04:16 PM

sarpanch is taking money from poor labourers

सरकारों द्वारा जरूरतमंद और गरीब परिवारों को दी जा रही सुविधाओं का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है।

जलालाबाद (बंटी): सरकारों द्वारा जरूरतमंद और गरीब परिवारों को दी जा रही सुविधाओं का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है, इस बारे में पहले भी हमारे प्रतिनिधि द्वारा खबरें प्रकाशित की गई थीं और अब नजदीकी गांव छोटा टिवाणा से एक और मामला सामने आया है। जहां मनरेगा मजदूरों के मस्टरोल (डिमांड) भरने के एवं में सरपंच और मैट द्वारा हर एक मजदूर से 50-50 रुपए लिए जा रहे थे, जिसे शिकायतकर्त्ता ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

इस संबंध में शिकायतकर्त्ता गुरदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह गांव छोटा टिवाणा ने कहा कि उनके गांव की सरपंच सुरजीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह (मैट) खुलेआम गरीब मजदूरों से 50-50 रुपए मस्टर रोल भरने के लिए ले रही थीं और मजदूरों ने इस बारे में उससे आकर बताया और वह मौके पर गया और उनसे उक्त मामले के बारे में पूछा तो वे कहने लगे कि हां ले रहे हैं और तू जो कुछ करना है कर ले, और इस दौरान उसके मोबाइल का कैमरा चल रहा था और उनकी साफ-साफ पैसे मांगने की वीडियो बन गई।

सरपंच बोल रही थी कि पास के गांवों में तो 1500 और 2000 रुपए ले रहे हैं और इस दौरान सरपंच का पति जो कि मैट है, ने कहा कि मैं पैसे ले रहा हूं, तू कर ले जो करना है और यह सारी वीडियो उसने विजिलेंस हैल्पलाइन नंबर 9501200200 पर भेजकर शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद विजिलेंस हैल्पलाइन की टीम ने फाजिल्का में उसके बयान भी कलमबद्ध किए। तो अब इंतजार कर रहा हूं कि कब तक उक्त दोषियों पर विजिलेंस विभाग कार्रवाई करता है। शिकायतकर्त्ता ने कहा कि उक्त मैट अपनी हाजिरी लगाकर बाद में एक निजी अस्पताल में ड्यूटी कर 2-2 जगहों से तनख्वाह ले रहा है, जिसकी जांच की जाए।

क्या कहना है सरपंच के पति का

जब सरपंच के पति गुरदेव सिंह मैट का पक्ष जानना चाहा तो उसने कहा कि उसका केस विजीलेंस एंटीकरप्शन में चल रहा है और उन्होंने पैसे लेबर से एकत्रित किए थे, क्योंकि काम गांव से दूर हो रहा था और वे अपने चाय-पानी पीने के लिए पैसे एकत्रित कर रहे थे। उन्होंने कुछ नहीं लिया और यह अकेला ही है जो उन्हें खराब कर रहा है। जब उनसे पूछा गया कि आप दो-दो जगहों पर काम कर रहे हैं और यहां हाजिरी लगाकर अस्पताल ड्यूटी देने चले जाते हो और वीडियो में भी आप साफ कह रहे हो कि हां पैसे हम ले रहे हैं तो फिर मैट कोई सटीक जवाब नहीं दे सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!