Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jun, 2024 08:24 PM
आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मौत की अफवाह फैला दी गई, जो न केवल पंजाब बल्कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी आग की तरह फैल गई। यहां तक कि कईयों की तरफ से सोशल मीडिया पर भी वी कैप्टन की फोटो के नीचे यह लिख कर...
पटियाला : आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मौत की अफवाह फैला दी गई, जो न केवल पंजाब बल्कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी आग की तरह फैल गई। यहां तक कि कईयों की तरफ से सोशल मीडिया पर भी वी कैप्टन की फोटो के नीचे यह लिख कर अपलोड कर दिया गया कि 'कैपटन अमरेंद्र सिंह नहीं रहे'।
इसे अफवाह बताते हुए खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह सब झूठ है। ऐसी कोई बात नहीं है और वे ठीक हैं, लेकिन पेट में संक्रमण के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिसके चलते वह अपनी धर्म पत्नी और भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में वोट करने के लिए भी पटियाला नहीं आ सके। हालांकि, पटियाला स्थित उनके आवास न्यू मोती बाग पैलेस में महल के प्रवक्ता एकजोत सिंह ने इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में फैलाई गई कोरी अफवाह करार दिया।