दर्दनाक: झूले से खेल रही बच्ची के गले में फंसी रस्सी, हवा में लटकती मिली लाश

Edited By Tania pathak,Updated: 09 Jun, 2021 01:17 PM

rope stuck in the neck of a girl playing with a swing death

घर में झूला झूलते हुए 8 साल की मासूम बच्ची के गले में झूले की रस्सी फंसने के कारण उसका दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई...

फिल्लौर (भाखड़ी): घर में झूला झूलते हुए 8 साल की मासूम बच्ची के गले में झूले की रस्सी फंसने के कारण उसका दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय बच्ची की माता घर में सो रही थी, जिस को पौने घंटे बाद पता चला कि उसकी लड़की की मौत हो चुकी है। सूचना के मुताबिक स्थानीय शहर में पड़ते गांव जगतपुरा में 8 साल की बच्ची मुस्कान के साथ खेल-खेल में दुखदायी हादसा हो गया, जिसके साथ उसकी मौत हो गई। बच्ची का पिता तरसेम रोज़मर्रा की की तरह काम पर गया था।

PunjabKesari
दोपहर को खाना खाने के बाद मुस्कान की माँ उसे सुलाने के लिए कमरे में आवाजें देती रही। मुस्कान ने कहा कि वह घर के जंगले के साथ बंधी रस्सी के साथ बनाए झूले से खेल रही है। इस दौरान मुस्कान की माँ को गहरी नींद आ गई, और उक्त हादसा हो गया।

PunjabKesari
पौने घंटे बाद जब बच्ची की माता की आँख खुली तो उसकी कोई आवाज़ न सुनकर कमरे से बाहर निकली तो बाहर का मंजर देखकर उसकी चीखें निकल गई। झूले की रस्सी बच्ची के गले में फंसी हुई थी और वह हवा में लटक रही थी। बच्ची को तुरंत पड़ोसियों की मदद से स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। यह बात सुनते ही उसकी माता बेसुद्ध होकर वही गिर गई। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!