Edited By Kamini,Updated: 04 Apr, 2025 03:55 PM

दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है।
पंजाब डेस्क : कपूरथला में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े फार्च्यूनर गाड़ी लूट ली। इस संबंधी थाना कोतवाली की पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना कि ये लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि पीड़ित इस घटना के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के SHO किरपाल सिंह ने बताया कि घटना गत दिन की है। पीड़ित व्यक्ति सतनाम सिंह निवासी शेखवां थाना ढिलवां ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वीरवार की शाम 4.30 बजे गऊशाला के नजदीक गांव राजपूतां में अमरीक सिंह निवासी गोइंदवाल को अपने बेटे जसकरनबीर सिंह साथ फार्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर जमीन दिखाने के लिए गया था। इसी बीच जब वह वापस लौट रहे थे तो तभी कुछ अज्ञात लुटेर उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं वह उस इस दौरान उनकी फार्च्यूनर गाड़ी भी लेकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि उन्हें मामला सदिंग्ध लग रहा है, लेकिन मामला दर्ज हर एंगल से जांच की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात के बारे में पीड़िक सही से जानकारी नहीं दे रहे हैं। पुलिस जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here