होटल से खाना खाकर जा रहे दोस्तों को लुटेरों ने बनाया निशाना, घटना सी.सी.टी.वी. कैद

Edited By Urmila,Updated: 05 May, 2023 12:22 PM

robbers targeted the friends who were going to have food from the hotel

बटाला शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों और लुटेरों के हौंसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं।

बटाला: बटाला शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों और लुटेरों के हौंसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं। आए दिन लूटपात की वारदातें हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला विगत देर रात्रि बटाला के निकटवर्ती गांव घसीटपुर में देखने को मिला जहां अज्ञात हथियारबंद लुटेरे एक व्यक्ति को गोली मार कर आई-20 कार छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रवेश कुमार पुत्र मनोहर लाल सिंह साऊथ सिटी बटाला ने बताया कि वह फाइनांस का काम करता है। विगत रात्रि वह अपने 3 दोस्तों नरेश महाजन, नवनीत महाजन और हर्ष महाजन के साथ अपनी कार में सवार होकर घसीटपुरा में स्थित एक होटल में खाना खाने हेतु आया था। उसने बताया कि समय करीब रात 10:55 बजे जब वह खाना खाकर वापस अपने घर जाने हेतु बाहर आए तो 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए 5 हथियारबंद लुटेरों ने उसके माथे पर पिस्टल तान दिया।

उसने बताया कि जब उसके दोस्त नरेश महाजन ने लुटेरों का विरोध किया तो एक लुटेरे ने अपने पिस्टल से नरेश महाजन की बाईं टांग पर गोली मार दी जिसके चलते नरेश महाजन गंभीर रूप में घायल हो गया जबकि उक्त लुटेरे उसकी आई-20 कार छीनकर फरार हो गए। उसने बताया कि उन्होंने नरेश महाजन को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर रैफर कर दिया। उधर दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह और थाना सदर के एस.एच.ओ सुरिन्द्रपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एस.एच.ओ सुरिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और पुलिस ने प्रवेश कुमार के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!