Edited By Kamini,Updated: 08 Feb, 2025 08:22 PM
![road accident moga](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_33_217718118accident-ll.jpg)
मोगा में एक भयानक हादसा होने की खबर मिली है, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई।
मोगा (आजाद): मोगा में एक भयानक हादसा होने की खबर मिली है, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मोगा से थोड़ी दूर गांव डाला के नजदीक मोटरसाइकिल हादसे में तेजिन्द्र सिंह (उम्र 32) निवासी गांव डाला की मौत हो गई जबकि उसके दोस्त सम्मी तथा जग्गी निवासी गांव डाला घायल हो गए, जिनका अस्पताल इलाज चल रहा है।
जांच अधिकारी थाना मैहना के सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार ने बताया कि तेजिन्द्र सिंह तथा उसके दोस्त बधनीकलां से वापस आ रहे, जब वह मोटरसाइकिल गांव डाला की तरफ मुड़ने लगे, तो मोटरसाइकिल स्लिप हो गया। इस हादसे में तेजिन्द्र सिंह की मौत हो गई। उक्त मामले में मृतक के भाई गुरशविन्द्र सिंह छिंदा के बयानों के तहत कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here