Edited By Kalash,Updated: 12 Aug, 2025 02:03 PM

चाचा-भतीजे की मौत हो जाने का पता चला है।
कोटकपूरा (नरिन्द्र): गत देर शाम कोटकपूरा में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर कोठे रामसर नजदीक दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत हो जाने का पता चला है। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत पांच लोग घायल भी हो गए, जिन्हें फरीदकोट व बठिंडा के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मृतकों की पहचान गुरमेल सिंह (37) व उसके भतीजे सुखमंदर सिंह (9) के तौर पर हुई है जोकि गुरु तेग बहादर नगर, कोटकपूरा के रहने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद कोटकपूरा थाना पुलिस मामले की जांच करते हुए अगली कार्रवाई कर रही है। घायलों में से बठिंडा में दाखिल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु तेग बहादर नगर कोटकपूरा का रहने वाला गुरमेल सिंह अपने भतीजे सुखमंदर सिंह व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मोटरसाइकिल पर अपने ननिहाल गांव बंबीहा भाई गया था। वहां से वापस आते समय जब वह राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कोठे रामसर गुजकर थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल के साथ उसकी टक्कर हो गई।
इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज व अस्प्ताल में दाखिल करवाया गया। इनमें से सुखमंदर सिंह को डाक्टरों ने मृतक ऐलान दिया जबकि गुरमेल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायलों में से दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को बठिंडा रैफर कर दिया गया जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई बताई जा रही है।
इस मामले में तफ्तीशी अधिकारी थाना सदर कोटकपूरा के ए.एस.आई दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है व जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here