Edited By Urmila,Updated: 17 May, 2025 04:20 PM

आज सुबह उपमंडल के गांव दौलतपुरा के पास एक तेजगति ट्राले की टक्कर से ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): आज सुबह उपमंडल के गांव दौलतपुरा के पास एक तेजगति ट्राले की टक्कर से ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्राला काफी दूर तक ट्रैक्टर को अपने साथ तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की पांच बेटियां हैं।
जानकारी के अनुसार अजीत नगर निवासी अजय कुमार आयु करीब 16 वर्ष ने बताया कि वह और उसका पिता सतपाल आयु करीब 37 वर्ष आज सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर श्रीगंगानगर में तूड़ी लेने के लिए जा रहे थे तो गांव दौलतपुरा गौशाला के निकट पीछे से एक ट्राले ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्राला काफी दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया जिसमें वह और उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसके पिता को मृत करार दे दिया।
सूचना मिलते ही आज गांव के सरपंच बलवंत कुमार अस्पताल पहुंचें और बताया कि यह परिवार काफी गरीब परिवार है जो कि तूड़ी की ढुलाई कर परिवार का पालन पोषण करता है इसलिए पुलिस ट्राला चालक का पता लगाकर उस पर कड़ी कार्रवाई करे और इस परिवार को इंसाफ दिलाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here