इंतकाल करवाने वालों के लिए अहम खबर, जारी हुए सख्त आदेश, छुट्टी के बावजूद भी ...

Edited By Kalash,Updated: 20 Apr, 2025 04:20 PM

revenue department registries strict orders

ए.सी.एस. की 45 दिनों के बाद विवाद रहित इंतकालों की पैंडेंसी को लेकर जारी किए कड़े आदेश अनुरूप राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वह 30 अप्रैल तक जिन इंतकाल को लेकर कोई विवाद नहीं है

जालंधर (चोपड़ा): एडीशनल चीफ सैक्रेटरी रैवेन्यू (ए.सी.एस.) पंजाब अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशों के बाद आज लगातार दूसरे दिन भी सरकारी अवकाश होने के बावजूद जिला से संबंधित पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार सहित जिला रैवेन्यू अधिकारी दिन भर जिला से संबंधित तहसीलों व सब तहसीलों में बैठ इंतकाल की पैंडेंसी निपटाते रहे।

ए.सी.एस. की 45 दिनों के बाद विवाद रहित इंतकालों की पैंडेंसी को लेकर जारी किए कड़े आदेश अनुरूप राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वह 30 अप्रैल तक जिन इंतकाल को लेकर कोई विवाद नहीं है, उन्हें दर्ज करके अप्रूवल प्रदान करे। ए.सी.एस. ने रैवेन्यू अधिकारियों अधिकारियों को यहां तक चेताया कि 30 मई के बाद अगर किसी अधिकारी की इंतकाल की पैंडेंसी को लेकर कोई लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ए.सी.एस अनुराग वर्मा की घुड़की के बाद हरकत में आए रैवेन्यू विभाग के अधिकारियों ने जालंधर जिला में ही केवल 1 दिन में 365 इंतकालों को अप्रूवल दी है। आज भी जिला के पटवारी अपनी आई.डी में 15 दिनों बाद के इंतकालों और नए इंतकालों को धड़ाधड़ संबंधित कानूनगो की आई.डी. में डालते रहे, वहीं कानूनगो भी अपनी आई.डी. में मौजूद नए इंतकाल और 15 दिनों से पैंडिंग इंतकाल को अपने संबंधित नायब तहसीलदार/तहसीलदार की आई.डी में भेजते रहे और आखिर में क्षेत्र के नायब तहसीलदार और तहसीलदार रैवेन्यू रिकॉर्ड की जांच कर उनकी आई.डी. में आए इंतकाल को दर्ज कर अप्रूवल देने में जुटे रहे।

इसके बावजूद 19 अप्रैल तक जिला के सभी सर्किलों के पटवारियों की आई.डी में 1346 और सभी सर्किल कानूनगो की आई.डी में 1414 और सभी नायब तहसीलदारों और जिला में तैनात एकमात्र तहसीलदार की आई.डी. में गत दिन तक पैंडिंग इंतकाल 1601 से कम होकर 1236 रह गए हैं। वहीं आज जिला रैवेन्यू अधिकारी नवदीप सिंह भोगल ने हरकत में आते हुए इंतकाल की पैंडेंसी को क्लियर करने, नए कलेक्टर रेटों में संशोधन, प्रॉपर्टी का रैवेन्यू रिकॉर्ड कम्प्यूटराइज्ड करने सहित अन्य कार्यों की निगरानी करने को लेकर पूरा दिन सब रजिस्ट्रार बिल्डिंग और तहसील कांप्लेक्स में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे काम का जायजा लेते रहे।

सनद रहे कि पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार व तहसीलदार 2 दिनों पहले तक उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगे पर रखते थे और अपनी मनमर्जी मुताबिक इंतकाल व रैवेन्यू विभाग से संबंधित कामों को करते दिखाई देते थे। इतना ही नहीं कई पटवारी व कानूनगो ऐसे भी रहे है, जो सरकारी कार्य दिवस में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते थे और अक्सर ड्यूटी में कोताही करते रहते थे, ऐसे पटवारी और कानूनगो की हालत आज पतली बनी हुई है और ए.सी.एस. के आदेशों के बाद उनके हाथ-पांव फूले हुए है। रैवेन्यू विभाग से संबंधित उक्त अधिकारी दिन भर इंतकालों संबंधित दस्तावेजों को खंगालते हुए दिखाई देते हैं और अपनी कार्रवाई को पूरा कर दस्तावेजों के बंडल अपने उच्च अधिकारी के हवाले करने में जुटे हैं।

रैवेन्यू अधिकारी खौफजदा, कहीं तहसीलदारों से रजिस्ट्री का काम वापस लेने जैसा कोई आदेश उन पर ही न लागू हो जाए

एडीशनल चीफ सैक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा इतकालों की पैंडेंसी को लेकर राज्य भर के रेवेन्यू अधिकारियों को दी गई चेतावनी के कारण हरेक रैवेन्यू अधिकारी खौफजदा है। उन्हें डर है कि जिस प्रकार उन्हें गत कुछ महीनों से इंतकाल की पैंडेंसी खत्म करने को लेकर बार-बार चेताया जा रहा है। अगर अबकी कड़ी चेतावनी को भी नजरअंदाज कर दिया गया तो आम आदमी पार्टी के सरकार का क्या भरोसा, कहीं मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा उनके खिलाफ भी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों खिलाफ की गई कार्रवाई की भांति कोई चिंताजनक कार्रवाई को ही न लागू कर दी जाए। इसी वजह से सभी रैवेन्यू अधिकारी एक तरह से इंतकालों को अप्रूवल देने का काम करने को जुटे हुए हैं।

PunjabKesari

पंजाब भर में सरकारी अवकाश के बावजूद 2 दिनों 1926 इंतकालों को मिली अप्रूवल

एडीशनल चीफ सैक्रेटरी के आदेश जारी करने के उपरांत राज्य भर के सर्किल रैवेन्यू अधिकारियों की आई.डी. में 45 दिनों की समयावधि के बाद भी पैंडिंग चल रहे 1926 इंतकालों को अप्रूवल दी गई है। अनुराग वर्मा के आदेश के दौरान 17 अप्रैल को प्रदेश भर के सर्किल रैवेन्यू अधिकारियों की आई.डी में देरी किए जा रहे पेंडिंग इंतकालों की संख्या 17789 थी, जो कि आज 19 अप्रैल को कम होकर 15863 तक पहुंच गई है। आज राज्य भर में पटवारियों की आई.डी में 2 दिन पहले तक 31072 की पैंडेंसी कम होकर 29006, कानूनगो की आई.डी. में 21413 की पैंडेंसी कम होकर 21682 तक पहुंच चुकी है।

जालंधर की तहसीलों व सब तहसीलों में 19 अप्रैल को पेंडिंग इंतकाल का विवरण

1. जालंधर तहसील -1 में 491 इंतकाल
2. जालंधर तहसील-2 में 219 इंतकाल
3. गोराया में 23 इंतकाल
4. फिल्लौर में 56 इंतकाल
5. नूरमहल में 92 इंतकाल
6. नकोदर में 92 इंतकाल
7. आदमपुर में 12 इंतकाल
8. करतारपुर में 29 इंतकाल
9. शाहकोट में 78- इंतकाल
10. भोगपुर में 25 इंतकाल
11. लोहिया में 22 इंतकाल
12. मेहतपुर में 25 इंतकाल

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!