Edited By Kalash,Updated: 23 Jan, 2024 11:02 AM
तिलक नगर में रविवार की सुबह एनकाउंटर करके पकड़े गए गैंगस्टर आशीष उर्फ आशु और नितिन उर्फ नन्नू गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ग्रुप के प्राइम शूटर निकले हैं
जालंधर : तिलक नगर में रविवार की सुबह एनकाउंटर करके पकड़े गए गैंगस्टर आशीष उर्फ आशु और नितिन उर्फ नन्नू गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ग्रुप के प्राइम शूटर निकले हैं। दोनों की गिरफ्तारी से पंजाब भर में हुई कई ब्लाइंड टारगेट किलिंग ट्रेस हो चुकी हैं, जिसका खुलासा पुलिस कमिश्नर जल्द खुद करेंगे।
हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा इंवेस्टीगेशन का कोई भी हिस्सा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा लेकिन पुलिस को आरोपियों से बिश्नोई गैंग के बारे और भी इनपुट मिले हैं। सारी टारगेट किलिंग अमरीका में बैठा जसमीत लक्की करवा रहा था। जांच में सामने आया है कि टारगेट से पहले जसमीत उर्फ लक्की द्वारा आशीष और नितिन को पहले वैपन कहां रखे हैं उसकी लोकेशन भेजता और काम हो जाने के बाद वैपन कहां रखने हैं दोबारा उसकी लोकेशन भेजता था।
इसके बाद लक्की अपना खास गुर्गा भेज कर इन लोगों तक पैसे पहुंचा देता था लेकिन सूत्रों की मानें तो लक्की को भी टारगेट किलिंग का कहीं और से काम आता है और वह भी पैसों के लिए अपने शूटरों को इस्तेमाल करता है। मर्डर की सुपारी देने वाला भी लक्की का डायरेक्ट वाकिफ नहीं होता। क्योंकि उनके बीच भी एक शख्स होता होता है जो सारी डील करवाता है। यह मर्डर कौन करवा रहा है पुलिस इसकी जड़ तलाश रही है।
सूत्रों की मानें तो बुल्लोवाल समेत जालंधर में दो लोगों की टारगेट किलिंग के लिए इन गैंगस्टरों को कुछ पैसे मिले गए थे। बताया जा रहा है कि जितने भी ब्लाइंड टारगेट किलिंग ट्रेस हुई हैं वह कुछ ही समय में अंजाम दी गई थीं। नन्नू पिछले 7 माह से गायब था और इंटरनैट कॉलिंग के जरिए ही लक्की इन लोगों के साथ बातें करता था।
नवांशहर के युवक की निकली गैंगस्टरों से बरामद आई-20 कार
आरोपियों से पूछताछ के बाद कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गैंगस्टरों से बरामद हुई आई-20 कार नवांशहर के युवक की निकली है, जिसके खिलाफ भी आपराधिक केस दर्ज हैं और यह युवक भी लक्की का खास गुर्गा है तथा बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। आई-20 कार पर नंबर प्लेट इन्हीं गैंगस्टरों ने उतारी थी। बता दें कि रविवार सुबह करीब 9.30 बजे सी.आई.ए. स्टाफ ने आई-20 गाड़ी को तिलक नगर में रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी। 20 से 25 मिनट के बीच करीब 17 गोलियां चलीं और भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों की टांगों पर गोलियां मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
दोनों गैंगस्टरों की टांगों का हुआ अपरेशन
सिविल अस्पताल में दाखिल गैंगस्टर आशीष और नितिन की टांगों का अप्रेशन हो गया है। दोनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इलाज खत्म होने के बाद ही पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी डाल कर उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।
बिश्नोई ग्रुप के साथ पैसों के लिए काम करते हैं दोनों शूटर
गैंगस्टर आशीष और नितिन बिश्नोई ग्रुप के साथ पैसों की लिए ही काम करते हैं। आशीष लक्की के गांव का होने के कारण उसका काफी पुराना और खास जानकार है। आशीष और नितिन को हत्या के कारणों का पता नहीं होता है । टारगेट मिलने के बाद दोनों पहले रेकी करते और बाद में हत्या को अंजाम देकर अपने पैसे लेकर दूसरे काम में जुट जाते थे।
फ्री में राजीनामा करवाने के लिए अपने ही दोस्त को मार दिया था
अप्रैल 2017 को लक्की ने आदमपुर में अपने ही दोस्त हेयर ड्रेसर सन्नी की भी हत्या कर दी थी। उस केस में आशीष भी नामजद था। आशीष के खिलाफ पहला केस थाना बुल्लोवाल में 2016 में 326 का में हुआ था। दरअसल लक्की, सन्नी निवासी काला बकरा समेत अन्य सात लोगों ने सुखविंदर सिंह निवासी कालकर गांव बुल्लोवाल को उसके घर से किडनैप कर लिया था और उससे काफी मारपीट करके भोगपुर थाना के इलाके में फैंक गए थे। इस संबंधी भोगपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ 365,364,506,34 के अधीन केस दर्ज हुआ था।
इस केस में राजीनामा करने के लिए सुखविंदर सिंह सभी से 8 लाख रुपए की मांग कर रहा था लेकिन सन्नी के भाई दीपक ने खुलासा किया कि लक्की अपने अन्य दोस्तों के साथ 31 जुलाई 2017 को उसके पास आया और अपने किसी दोस्त को घायल करके सुखविंदर सिंह का नाम लिखवा कर फ्री में फैसला करने की प्लानिंग करने लगा। हालांकि इस काम के लिए सन्नी ने मना कर दिया और जब एक अप्रैल 2017 को सन्नी, लक्की व अन्य लोगों की अदालत में तारीख थी तो सन्नी को तभी शक हो गया था जिसने अपने भाई को फोन करके भी बताया था। जैसे ही सन्नी बस में सवार होकर अदालत से वापिस अपने गांव जाने के लिए निकला था तो आदमपुर थाने के इलाके में लक्की, गिरफ्तार हुए गैंगस्टर आशीष व अन्य युवकों ने बस रुकवा कर सन्नी को बाहर निकाला और तेजधार हथियारों से उसका कत्ल कर दिया था। ऐसे में थाना आदमपुर में लक्की, आशीष व अन्य हमलावरों के खिलाफ 302,120बी के तहतन केस दर्ज हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here