अकालियों को रैड कारपेट तो कांग्रेस को रैड टेप मार गई - जाखड़

Edited By Tania pathak,Updated: 24 Jul, 2021 11:20 AM

red carpet to akalis and red tape to congress  jakhar

पंजाब कांग्रेस भवन में शुक्रवार को मंच पर आए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बेहद आक्रामक अंदाज में अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अकालियों...

चंडीगढ़ (अश्वनी) : पंजाब कांग्रेस भवन में शुक्रवार को मंच पर आए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बेहद आक्रामक अंदाज में अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अकालियों को रैड कारपेट मार गया तो कांग्रेसियों को रैड टेप मार गई। ब्यूरोक्रेसी कांग्रेस को लेकर बैठ गई लेकिन अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। सरकार के 6 माह पड़े हैं। साफ संदेश जाना चाहिए और बदलाव आंखों में टपकना चाहिए। 
जाखड़ ने कहा कि पंजाब में अब एक कमांडर इन चीफ व एक कमांडर है। दोनों साथ निकलें तो अफसरों को पता लगना चाहिए। खासतौर पर उन अफसरों को जिन्होंने रास्तों में अड़चनें डाली हैं। 

सुरमा तो डाल लिया, टमकाना नहीं आया
जाखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह अवतार के रूप में उतर कर आए लेकिन बाद में सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि कहते हैं सुरमा तो डाल लिया, टमकाना नहीं आया। पंजाब सरकार से भी अपनी बातें जनता तक पहुंचाई नहीं गईं। इसलिए जनता तक पंजाब के कार्यों को पहुंचाना होगा। बताना होगा कि कैप्टन की सरकार है, बाबुओं की नहीं। वर्करों को हौसला देना होगा। आज गोली-बारूद तो है लेकिन वर्कर को हौसला चाहिए क्योंकि लड़ाई हौसले से लड़ी जाती है। जाखड़ ने कहा वह कार्यकत्र्ताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि नई टीम सबकुछ करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!