Edited By Vatika,Updated: 24 Apr, 2021 06:29 PM

जिला जालंधर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है।
जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। शनिवार को पहली बार जिले में 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया जबकि 42 साल की महिला सहित 6 की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को 579 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, जिनमें से 35 अन्य राज्यों या जिले के बताए जा रहे है।
वहीं आज आए पॉजिटिव रोगियों में के.एम.वी. कॉलेज के 7 स्टाफ मैंबर, चोगिट्टी, गुरु गोबिंद सिंह नगर, गुरु नानकपुरा वैस्ट, टैगोर नगर, बस्ती बावा खेल, कोटपक्षियां, भार्गव नगर, राम नगर, अमन नगर, लद्देवाली, पंजाबी बाग, हरगोबिंद नगर, सुरानसी, गुलाब देवी रोड, मिट्ठापुर रोड, बी.एस.एफ. कैंपस, स्वराज गंज, इंडस्ट्रियल एरिया आदि।