राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर रवनीत बिट्टू ने कसा तंज, कहा- कौन सा 'घोड़ा' हैं आप?

Edited By Urmila,Updated: 14 Sep, 2025 02:46 PM

ravneet bittu took a jibe at rahul gandhi s punjab tour

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब पहुंचने वाले हैं।

पंजाब डेस्क : पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब पहुंचने वाले हैं। इस दौरे का मकसद बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझना और राहत कार्यों की समीक्षा करना है लेकिन इराहुल गांधी के इस दौरे पर राजनीति गरमा गई है। यह दौरा पीड़ितों की मदद के लिए नहीं, बल्कि सियासी ड्रामेबाजी के लिए है। उन्होंने राहुल गांधी के पिछले व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि जब पंजाब बाढ़ की चपेट में था, तब राहुल मलेशिया में छुट्टियां मना रहे थे। 

बता दें कि लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने फेसबुक पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए तंज कसा है।  बिट्टू ने लिखा कि राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस के पास "अलग-अलग तरह के घोड़े" हैं, दौड़ के घोड़े, शादी वाले घोड़े यहां तक की लंगड़े घोड़े भी। पर राहुल जी, आप या आपकी पार्टी के नेता विशेष तौर पर पंजाब के नेता लोगों को बता सकते हैं कि आप किस नस्ल के घोड़े हो ?

ravneet singh bittu

आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जानने और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को पंजाब पहुंचेंगे। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे सीधे रामदास क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। यहां वे उनकी परेशानियों को सुनेंगे और राहत कार्यों की स्थिति का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में माथा टेकेंगे और सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे।

रामदास के बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। उन्हें बाढ़ हालातों से प्रभावित लोगों की मुश्किलें समझने की कोशिश करेंगे ताकि वह उनकी मदद कर सकें।  राहुल गांधी का यह दौरा शाम तक पूरा होने के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!