Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2024 04:07 PM
रक्षाबंधन वाले दिन एक व्यक्ति द्वारा साढ़े 5 की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का
पंजाब डेस्कः कालका के एक गांव में रक्षाबंधन वाले दिन एक व्यक्ति द्वारा साढ़े 5 की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उसकी दो बेटियां और बेटा है। रक्षाबंधन वाले दिन जब वह किसी काम से बाहर जा रहे तो अपने एक दोस्त के घर पर अपनी साढ़े 5 साल की बेटी को छोड़ कर चले गए।
जब शाम के समय वह बेटी को वापस लेने गए तो बेटी घर पर आकर रोने लगी। इसके बाद पूछने पर बच्ची ने बताया कि जिनके घर पर वे बेटी को छोड़ कर गए थे, वह अंकल भी किसी काम से बाहर चले गए। उसके बाद उनके घरेलू नौकर 48 वर्षीय संजीव गुप्ता निवासी राजपुरा (पंजाब) ने उसके साथ गलत हरकत की। घटना का पता चलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपी तलाकशुदा बत्ताया जा रहा है।