Edited By Kalash,Updated: 06 Jan, 2025 11:28 AM
जालंधर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
जालंधर : जालंधर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कैलाश नगर में लुटेरों ने ट्यूशन जा रहे बच्चे को तेजधार हथियार दिखा उससे स्पोट्स साइकिल लूट लिया। बच्चे का कहना है कि उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन लुटेरों ने पीछा करके उसे रोक लिया और तेजधार हथियार मारने की धमकी भी दी।
जानकारी देते सुभाष चावला निवासी ग्लोब कालोनी, सोढल ने बताया कि वह स्पोर्ट्स का काम करते हैं और उनका बेटा जतिन रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने साइकिल पर प्रीत नगर ट्यूशन जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह कैलाश नगर पहुंचा तो नगर कीर्तन देखने के लिए रूक गया। पालकी साहिब के दर्शन करके वह ट्यूशन जाने के लिए निकला तो कुछ दूरी पर लुटेरों ने उसे घेर लिया और साइकिल मांगने लगे। उसने साइकिल भगाने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उसे पकड़ लिया जिनके पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने जतिन को तेजधार हथियार मारने की भी धमकी दी और उसका साइकिल लेकर चले गए।
जतिन ने घर आकर सारी बात बताई जिसके बाद पारिवारिक सदस्य कैलाश नगर आए। आरोप है कि नशेड़ियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सुभाष चावला ने कहा कि वहां सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगे थे लेकिन उन्हें फुटेज देने से मना कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। जब शिकायत न देने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि थाने के चक्कर लगाकर उनका समय ही खराब होना है। पहले भी इलाके में वारदात हुई थी जो ट्रेस नहीं हो पाई तो इन लुटेरों को पुलिस कैसे ढूंढ लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here