Edited By Vatika,Updated: 03 Jul, 2021 04:07 PM

जालंधर में धोगड़ी रोड पर पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी में पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद मामले में गिरफ्तार राजन अंगुराल को
जालंधर (जतिन्दर): जालंधर में धोगड़ी रोड पर पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी में पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद मामले में गिरफ्तार राजन अंगुराल को शनिवर को ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट भुपिंदर मित्तल ड्यूटी की अदालत में पेश किया गया । जहां अदालत ने उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड देकर पुलिस की गिरफ़्त में भेजने का आदेश सुनाया तांकि गहराई से इस मामले में पूछताछ की जा सकें।
बता दें कि जालंधर में अवैध तौर पर शराब तैयार करने की एक फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने रेड की थी। धोगढ़ी रोड स्थित इस फैक्ट्री में अवैध तौर पर बिना परमिट के शराब तैयार करने की तैयारी चल रही थी। चंडीगढ़ से आई आबकारी टीम ने जालंधर टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री में रेड की तो भाजपा के नेताओं के नाम सामने आए थे जो अवैध शराब बॉटलिंग का काम कर रहे थे। मामले में पुलिस ने शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल व सन्नी अंगुराल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जो भाजपा के करीबी बताएं जाते है।