Breaking: पंजाब में भारी तूफान के बीच Jalandhar- Delhi Railway Track बंद,  कई ट्रेनें भी प्रभावित

Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2023 09:55 AM

railway track closed amid heavy storm in punjab many trains also affected

वहीं रेलवे विभाग के कर्मचारियों की ओर से ट्रैक को खाली करवाने के लिए

गोराया (मुनीश बावा): गोराया फिल्लौर में आज सुबह हुई तेज बारिश व  तूफान के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं इस तूफान के कारण कई जगह पर वृक्ष भी टूट कर गिरे हैं।   

वही गांव दोसांझ खुर्द के फाटक नंबर SPL 85  पर  तूफान के कारण पेड़ टूटकर ट्रैक पर आ गिरा जिस कारण करीब आधा घंटा रेलवे ट्रैक बंद रहा जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई इस दौरान एक ट्रेन गोराया रेलवे स्टेशन पर भी करीब आधा घंटा सुपरफास्ट  2460 गाड़ी नंबर डाउन ट्रैक पर खड़ी रही जो 8:20 पर आई 9:13 पर रवाना हुई।

वहीं रेलवे विभाग के कर्मचारियों की ओर से ट्रैक को खाली करवाने के लिए अपनी लेबर लगाकर पेड़ को हटाया गया जिसके बाद अब ट्रैक चालू किया गया है।  रेलवे के कर्मचारी हजारीलाल ने बताया के  तेज बारिश के कारण फिल्लौर से उन्हें आने में समय लगा जिस कारण थोड़ी देरी हुई है क्योंकि बरसात व तूफान काफी तेज था। अब ट्रैक चालू हो गया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!