शहर के Spa Centers में Police की Raid से मची भगदड़, 11 लोग गिरफ्तार

Edited By Vatika,Updated: 23 Sep, 2024 09:30 AM

raid at spa center

पुलिस रेड में 9 महिलाओं और 2 पुरूषों सहित कुल 11 लोगों को किया मौके पर गिरफ्तार

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ जलाई जा रही बड़ी मुहिम के तहत एस पी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी के मार्गदर्शन में थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  शहर की पॉश कालोनी गुरु हरगोबिन्द नगर और पुरानी सब्जी मंडी इलाके में चलाए जा रहे दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर वहां से 9 महिलाओं और दो पुरूषों सहित कुल 11 लोगों को जिस्मफरोशी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सिटी पुलिस का दावा है कि उक्त स्पा सैंटरों में स्पा के नाम पर महिलाओं से जिस्मफिरोशी करवाई जा रही थी। जानकारी अनुसार सिटी पुलिस ने गुरु हरगोबिंद नगर में डायमंड स्पा सेन्टर पर छापेमारी के दौरान उक्त स्पा सेन्टर के मालिक बताए जा रहे प्रिंस नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने डायमंड स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान रोनित पुत्र लालचंद प्रवासी खेड़ा कॉलोनी गोबिंदपुरा फगवाड़ा, हरप्रीत कौर पत्नी मंजीत सिंह वासी मोतिया जीरकपुर थाना जीरकपुर जिला मोहाली, रमनदीप कौर पुत्री जय सिंह वासी न्यू प्रोफेसर कॉलोनी पंजाब यूनिवर्सिटी कमांडो एरिया पटियाला, कोमल शर्मा पत्नी कुलदीप सिंह वासी निर्मल छाया जीरकपुर मोहाली, माइरा शर्मा पत्नी राजू वासी प्रेम नगर दिल्ली आर शिवानी पत्नी वरिन्द्र सिंह वासी उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डायमंड स्पा सेन्टर के मालिक प्रिंस सहित मौके से गिरफ्तार की गई सभी महिलाओं एवं व्यक्ति के खिलाफ 3,4,5,7,8  इममॉरल ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी तर्ज पर सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी इलाके में दॉ हैवन स्पा सेन्टर पर छापेमारी कर मौके पर मौजूद हरप्रीत पुत्र लखविन्दर सिंह वासी गाँव गादड़ीवाला थाना जीरा जिला फिरोजपुर, सरोज कुमारी पत्नी कुलदीप सिंह वासी होशियारपुर,नेहा कौर पत्नी मनदीप सिंह वासी मोहल्ला कौलसर, पिंकी पत्नी बिट्टू वासी प्रतापपुरा थाना जमशेद जिला जालंधर देहाती,चंदा देवी पत्नी पंकज वासी पानीपत। हाल वासी खोथड़ा थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर को गिरफ्तार कर उक्त स्पा सेंटर के मालिक बताए जाते रवि और काका सहित गिरफ्तार की गई सभी महिलाओं एवं व्यक्ति सहित थाना सिटी में 3,4,5,7,8 इममॉरल ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले फगवाड़ा में जहां लोगों के मध्य भारी चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं स्पा सेंटरों की आड़ में फगवाड़ा शहर में धड़ल्ले से हो रही जिस्मफिरोशी की भी पोल पूरी तरह से खुल गई है। सवाल यह है कि आखिर यह गंदा और घिनौना खेल फगवाड़ा में किसकी शह पर और किसकी छत्रछाया के आधीन कब से चल रहा है? पुलिस जांच का दौर जारी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!