Punjab: दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर होगा बड़ा Action, जरा संभल कर...

Edited By Vatika,Updated: 18 Feb, 2025 11:14 AM

raid at medical store

मैडीकल स्टोर खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जालंधर: अगर आप भी मैडिकल स्टोर चलाते हैं तो यह खबर आपके  लिए खास है। दरअसल, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की दकोहा (नंगल शामा) चौकी के प्रमुख सब-इंस्पैक्टर नरिंदर मोहन शर्मा ने ड्रग इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह समेत सोमवार को आपत्तिजनक दवाइयां बेचने वाले मैडीकल स्टोरों पर रेड की। इसके दौरान नशा बेचने के आरोप में कई बार जेल जा चुके दीपक पुरी द्वारा किसी और लाइसैंस रखकर खोले गए मैडीकल स्टोर को मौके पर ही बंद करवाया गया और उसे चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर उसने दोबारा मैडीकल स्टोर खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद सब-इंस्पैक्टर नरिंद्र मोहन शर्मा तथा ड्रग इंस्पैक्टर की टीम नैशनल एवेन्यू में पहुंची, जहां पर बलविंदर सिंह पुत्र सरूप सिंह द्वारा चलाए जा रहे मैडीकल स्टोर की जांच की गई और इस दौरान कई मिली कई आपत्तिजनक दवाइयों को लेकर बलविंदर सिंह कोई भी बिल तथा सर्टीफिकेट नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस द्वारा बलविंदर सिंह को समेत आपत्तिजनक दवाइयां काबू कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना रामा मंडी में 223 बी.एन.एस. के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई।

देर रात तक बलविंदर सिंह पुलिस की हिरासत में ही था और उससे पूछताछ की जा रही थी। सब-इंस्पैक्टर नरिंद्र मोहन ने बताया कि दीपक पुरी के खिलाफ थाना रामा मंडी व थाना पतारा में नशा बेचने के लेकर कई मामले दर्ज हैं, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। लधेवाली रोड पर स्थित उसके मैडीकल स्टोर को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार बंद करवाया जा चुका है लेकिन वह फिर कोई न कोई सैटिंग कर मैडीकल स्टोर को दोबार खोल लेता था। इस संबंधी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर आज दकोहा पुलिस ने ड्रग इंस्पैक्टर को साथ लेकर उसके मैडीकल स्टोर पर रेड की थी। इसी तरह पुलिस को सूचना मिली थी कि बलविंदर सिंह निवासी नैशनल एवेन्यू अपने मैडीकल स्टोर पर उन आपत्तिजनक दवाइयों को बेचता है, जिस पर डिप्टी कमिश्नर द्वारा सखती से रोक लगाई गई है। इसी को लेकर उसे आज काबू कर लिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!