Edited By Vatika,Updated: 05 Jun, 2023 02:50 PM
इनमें "जंगनामा", आउट लॉ,सरदार एंड संस, मौजा ही मौजा और चंबे दी बूटी शामिल है।
पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी अभिनेता योगराज सिंह ने राजनीति में कदम रख लिया है। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में पहुंच कर योगराज सिंह ने बड़ा बयान देते कहा कि वह साल 2024 की एम.पी. चुनावों में श्री आनंदपुर साहिब की सीट से उम्मीदवार खड़े होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा जी ने उनकी ड्यूटी लगाई है, जो सेवा वह मांग रहे है, वह उसे करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि योगराज सिंह ने कौन सी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी, जिस पार्टी से चुनाव लड़ने के आदेश होंगे, उस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बता दें कि योगराज सिंह की कई फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली है। इनमें "जंगनामा", आउट लॉ,सरदार एंड संस, मौजा ही मौजा और चंबे दी बूटी शामिल है।