Edited By Kalash,Updated: 12 Apr, 2025 01:13 PM

गेहूं की कटाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग लुधियाना द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
लुधियाना (सुधीर): गेहूं की कटाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग लुधियाना द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि जिले भर में गेहूं कटाई करने वाले मजदूर व आम जनता सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि फसल की कटाई के दौरान उड़ने वाले धूल कणों और गर्म हवाओं के कारण आंखों और त्वचा संबंधी एलर्जी के साथ-साथ सांस संबंधी बीमारियां होने का भी खतरा रहता है।
ऐसे समय में बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए तथा पूरे कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। आंखों और त्वचा को साफ रखने के लिए उन्हें बार-बार साफ पानी से धोएं। मुंह और नाक को मास्क, रूमाल या कपड़े से ढकना चाहिए।
शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी और अन्य पेय पदार्थ जैसे फलों का रस, नींबू पानी, नारियल पानी पीते रहें। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करा दी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here