Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2025 11:45 AM

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में आज कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है जबकि कुछ जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और अमृतसर जिले में 4 दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं आपको बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है, जो 2 जून तक रहेगा और इन दिनों में सूरज आग बरसाएगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अत्यधिक धूप से बचें, विशेषकर दोपहर के समय। इसके साथ ही, गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और किसी भी तरह के शारीरिक श्रम से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें और यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलता है तो वह हाइड्रेटेड रहे। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जून के बाद ‘नौतपा’ का असर कम हो जाएगा, और फिर तापमान में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल यह 9 दिन बहुत गर्म होंगे।