तप रहा है Punjab! इन जिलों में 'Warm Night' और लू का बढ़ा खतरा

Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 12:09 PM

punjab weather alert

पंजाब में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है।

पंजाब डेस्कः पंजाब में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दोपहर के समय गर्म और तपती हवाओं से लोगों ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। कई स्थानों पर तापमान 43 डिग्री से भी पार जा चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बठिंडा और जिला फरीदकोट में अधिक से अधिक तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं विभाग द्वारा आज राज्य के कई स्थानों पर Warm Night की चेतावनी जारी की है। यानी की जितनी गर्मी दिन में होगी उतनी ही करीब रात में भी होने के आसार है।  ऐसे में आज  फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिलों में कई स्थानों पर आज  Warm Night की भविष्यवाणी की है।  इन जिलों में गर्मी का असर भी अन्य स्थानों की तुलना में अधिक दिखाई देगा।

इसके अलावा जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, बरनाला और फरीदकोट में भी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अगले 48 घंटों तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी और उसके बाद तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। दूसरी तरह  पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर के कई इलाकों में हालकी बारिश भी हो सकती है। 

 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Mumbai Indians

80/2

8.1

Mumbai Indians are 80 for 2 with 11.5 overs left

RR 9.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!