Edited By Kamini,Updated: 09 Jan, 2025 07:13 PM
जाब में आज अचानक लोगों के फोन बजने लगे। पंजाब के कई निवासियों को आज उनके फोन पर अलर्ट के मैसेज आने लगे।
पंजाब डेस्क : पंजाब में आज अचानक लोगों के फोन बजने लगे। पंजाब के कई निवासियों को आज उनके फोन पर अलर्ट के मैसेज आने लगे। इन मैसेज के जरिए पंजाब के लोगों को सचेत किया गया तथा कहा गया कि वे अगले 24 घंटों के दौरान केवल आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
NDMAEW यानी कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से भेजे गए इन संदेशों में साफ कहा गया है कि 'अगले 24 घंटों में फरीदकोट, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब के विभिन्न स्थानों पर शीत लहर आने संभावना है। बाहरी गतिविधियों से बचें या उन्हें सीमित करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए 112 पंजाब डायल करें ---SDMA'
इस मैसेज से साफ है कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब के इन 7 जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज रात से पंजाब के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो जाएगा, जिसके बाद राज्य में विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here