Edited By Vatika,Updated: 25 Dec, 2024 11:50 AM
पंजाब में बढ़ रही ठंड के बीच बारिश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है
पंजाब डेस्क: पंजाब में बढ़ रही ठंड के बीच बारिश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक राज्य में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। साथ ही राज्य के 15 जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
विभाग द्वारा आज जिला लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी गया है। बता दें कि 27 दिसम्बर से वैस्टर्न डिस्टरबैस का बड़ा स्पैल सक्रिय होगा। 3 दिन पूरे उत्तर भारत मौसम बदलेगा। 27 से 29 दिसम्बर के बीच पहाड़ों पर अच्छी बर्फ के साथ मैदानों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। इन 3 दिनों में चंडीगढ़ सामेत मैदानों में बादलों की गर्जना और तेज हवाओं के साथ बारिश के स्पैल आते रहेंगे। 29 दिसम्बर के बाद घना कोहरा पड़ेगा। रात के तापमान में लगातार गिरावट के साथ आने वाले दिनों में ठंड भी तेजी से बढ़ेगी।
आलम यह है कि भारी ठंड से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है और सुबह के समय हाइवे पर पड़ने वाली धुंध से यातायात प्रभावित होने लगा है।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर की यह राहत आने वाले दिनों में खत्म होती नजर आएगी और सूर्य की आंखमिचौली का क्रम देखने को मिलेगा। अगले सप्ताह में धुंध का कहर तेजी से पैर पसारता हुआ नजर आएगा।