Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2025 11:08 PM

बियर पीने के शौकीन जरा सावधान हो जाएं।
गोरायाः बियर पीने के शौकीन जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, गोराया में शराब ठेकेदार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ताजा मामला उस समय सामने आया जब एक बियर का शौकीन यहां बियर खरीदने आया,लेकिन उसे एक्सपायर हो चुकी बियर दे दी गई, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार गोराया निवासी मनिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के लिए उक्त ठेके से बियर खरीदने आया था। जहां ठेकेदार के कर्मचारी ने उसे बियर की एक बोतल दी जिसकी Expiry तिथि 2 महीने बीत चुकी थी। जब उन्होंने मजदूर से पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब उसने मीडिया को मौके पर बुलाया तो कारिंदा कहने लगा कि वहां 2 या 3 बोतलें थीं। बाजार में Expiry डेट वाली बियर के बारे में पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है। इस मामले के संबंध में जब ETO अमनदीप पुरी से बात की तो उसने मीटिंग में होने की बात कही कि इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाने और उनसे बात करने को कहा।
जब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने भी यह कहकर फोन काट दिया कि वह मीटिंग में हैं। जिससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विभाग भी किस तरह से इन ठेकेदारों पर मेहरबान है। जब ठेकेदारों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ठेके से Expire हो चुकी बियर का स्टॉक हटा दिया।