Edited By swetha,Updated: 30 Jan, 2020 08:25 AM

पंजाब की विभागीय परीक्षा कमेटी द्वारा विशेष श्रेणियों की विभागीय परीक्षाएं 2 से 6 मार्च तक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब (मैगसीपा) चंडीगढ़ में करवाई जा रही हैं।
चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब की विभागीय परीक्षा कमेटी द्वारा विशेष श्रेणियों की विभागीय परीक्षाएं 2 से 6 मार्च तक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब (मैगसीपा) चंडीगढ़ में करवाई जा रही हैं।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सहायक कमिश्नर, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर /आई.पी.एस. अधिकारी, तहसीलदार /राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। इच्छुक अधिकारी विभागों द्वारा निर्धारित परफॉर्मे पर आवेदन 17 फरवरी तक सचिव, परसोनल विभाग और सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी, (पी.सी.एस. ब्रांच), पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ को भेज सकते हैं।