Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 May, 2023 05:03 PM

थाना फतेहगढ़ चूड़ियां और सेखवां की पुलिस ने 50 ग्राम हैरोइन और 33300 रुपए ड्रग मनी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बटाला (बेरी, विपन): थाना फतेहगढ़ चूड़ियां और सेखवां की पुलिस ने 50 ग्राम हैरोइन और 33300 रुपए ड्रग मनी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना सेखवां के एस.आई. बलकार सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान गांव लोहचप्प से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और औरत को काबू करके उनके पास से 30 ग्राम हैरोइन और 33300 रुपए ड्रग मनी बरामद की। उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति और औरत की पहचान विनय सिंह और प्रवीन कौर दोनों निवासी लोहचप्प के रूप में हुई है।
इसी तरह थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के एस.एच.ओ. सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त दौरान पुल सूआ बद्दोवाल कलां से सुभाष निवासी मुहदीपुर जिला अमृतसर को 20 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।