Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2024 02:30 PM
एस.एस.पी. बठिंडा अमनित कोंडल ने एस.पी. (डी.) अजय गांधी की रिपोर्ट का नोटिस लेते सी.आई.ए. स्टाफ-1 के तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया।
बठिंडा (वर्मा): पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने और उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस को दिए निर्देशों के तहत कार्रवाई न होने पर पुलिस कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इस कारण एस.एस.पी. बठिंडा अमनित कोंडल ने एस.पी. (डी.) अजय गांधी की रिपोर्ट का नोटिस लेते सी.आई.ए. स्टाफ-1 के तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार विभिन्न मामलों में भगोड़ों और नशा तस्करों को न पकड़ने के आरोप लगे थे। 8 अगस्त को एस.पी.डी. अजय गांधी के कार्यालय से एस.एस.पी. अमनित कोंडल को एक पत्र भेजा गया था। इसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। पत्र प्राप्त करने के बाद एसएस.पी. द्वारा जारी आदेशों वाले पत्र में कहा गया है कि उन्होंने एस.पी. इन्वेस्टिगेशन से रिपोर्ट मिली है कि सहायक थानेदार हरिंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल लखविंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल अमरीक सिंह सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात-1 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा उपरोक्त तीनों पुलिस कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से एन.डी.पी.एस. एक्ट के केसों की सूचियां प्राप्त करने के निर्देश दिए गए, जिनमें कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। उक्त पत्र प्राप्त करने के बाद एस.एस.पी ने रिपोर्ट की खोज करने के बाद पाया कि उक्त तीनों पुलिसकर्मियों ने न तो सूचियां प्राप्त की और न ही किसी गंभीर अपराध को ट्रेस किया और न ही रिकवरी संबंधी कोई ठोस कदम उठाए। उक्त रिपोर्ट के आधार पर एस.एस.पी. ने सी.आई.ए.-1 के प्रभारी जसविंदर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया जबकि सहायक थानेदार हरिंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल अमरीक सिंह, सीनियर कांस्टेबल लखविंदर सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here