पेठा खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, पंजाब के मशहूर हलवाईयों का वीडियो हो रहा वायरल

Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2024 03:31 PM

punjab petha sweet

अगर आप पेठे की मिठाई खाने के शौकीन हैं तो आपकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है

पंजाब डेस्कः अगर आप पेठे की मिठाई खाने के शौकीन हैं तो आपकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है क्योंकि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि होशियारपुर शहर में बिकने वाला पेठा कितना गंदा और गंदगी से भरा हुआ है।

PunjabKesari
दरअसल, कोठी नुमा फैक्ट्री में तैयार पेठे पर मक्खियों की भरमार देखी जा सकती है, यहां तक कि  कोठी में बना टॉयलैट रसोई के बीच में ही है, जहां पेठा तैयार होता है। हालात इतने बुरे है कि अगर कोई बनता देख ले तो वह भी बीमार हो जाएं। पत्रकारों द्वारा आज जब होशियारपुर की कुछ पेठा फैक्टिरयों का दौरा किया गया, तो हालात पहले से अधिक बुरे नजर आए। जब इस संबंधित पेठा बनाने वाले मालिक को पूछा गया कि यह टॉयलैट रसोई में ही बनी हुई है तो उसने कहा कि हम किराए पर रहते है तो जगह बहुत थोड़ी है। हम तो दुकानों और रेहड़ी वालों को पेठा सप्लाई करते हैं जो अपना मार्का लगाकर बेचते है। जब फैक्ट्री मालिक को पूछा गया कि आपके पास कोई फूड लाइसैंस हैं तो उसने कहा कि हमे इस बारे कुछ पता नहीं है कि कौन सा लाइसैंस होता है ना कभी कोई जांच करने आया।

PunjabKesari

इस संबंध में जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लगातार छापेमारी कर रहे हैं, जहां भी हमें पता चल रहा है, हम सैंपल ले रहे हैं। वहीं कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डाॅ. अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार ​​के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने टीम सदस्यों के साथ शहर की विभिन्न पेठा फैक्ट्रियों का दौरा किया और उनका निरीक्षण किया। इस दौरान खराब पड़े 30 किलो कच्चे पेठा को नष्ट कर दिया गया।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!