Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 08:17 PM
![punjab meeting of farmers with central government ends](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_06_248627478breaking-ll.jpg)
किसानों की केंद्र सरकार के साथ रखी गई मीटिंग खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में करीब पौने तीन घंटे तक चली उक्त मीटिंग खत्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में उक्त बैठक हुई, जिसमें पंजाब के कई बड़े मंत्रियों सहित...
पंजाब डैस्क : किसानों की केंद्र सरकार के साथ रखी गई मीटिंग खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में करीब पौने तीन घंटे तक चली उक्त मीटिंग खत्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में उक्त बैठक हुई, जिसमें पंजाब के कई बड़े मंत्रियों सहित किसान नेता मौजूद थे। बैठक में मंत्री गुरमीत खुड्डियां व कटारुचक्क मौजूद रहे तथा किसान नेता डल्लेवाल व पंधेर सहित कई किसान नेता भी बैठक में मौजूद थे। वहीं अब अगली बैठक 22 फरवरी को रखी गई है। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी यानि अगले शनिवार को अगली किसान व केंद्रीय नेताओं के बीच मीटिंग होगी। अब देखना यह है कि आने वाले समय में आयोजित बैठक में क्या नतीजा निकलता है। किसानों की मांगों को मान लिया जाता है या नहीं, इस बारे अभी संशय बरकरार है।