Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Nov, 2024 04:57 PM
भुच्चो-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदेश अस्पताल के सामने आज सुबह दो मंजिला रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से जहां रेस्टोरेंट का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया, वहीं इस आग ने अगल-बगल की दो इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
बठिंडा (विजय): भुच्चो-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदेश अस्पताल के सामने आज सुबह दो मंजिला रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से जहां रेस्टोरेंट का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया, वहीं इस आग ने अगल-बगल की दो इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
पीड़ित विपन बांसल ने बताया कि इस आग के कारण रेस्टोरेंट का फर्नीचर और बिल्डिंग बुरी तरह नष्ट हो गई है, जिससे एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से आग ने भयानक रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि भुच्चो मंडी समेत अलग-अलग इलाकों से आई चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ। बता दें कि इस आग ने रेस्टोरेंट की दूसरी बिल्डिंग के साथ-साथ एक अन्य बंद बिल्डिंग और एक सैलून को भी अपनी चपेट में ले लिया।