बच्चों की लग गई मौज, Punjab में छुट्टियों की लगी झड़ी, पढ़ें List

Edited By Vatika,Updated: 27 Feb, 2025 01:31 PM

punjab holiday list

पंजाब में बच्चे अगले महीने यानि मार्च में खूब मौज-मस्ती करने वाले हैं।

जालंधर: पंजाब में बच्चे अगले महीने यानि मार्च में खूब मौज-मस्ती करने वाले हैं। दरअसल, मार्च महीने की छुट्टियों की सूची सामने आ गई है। इस बार 31 दिन के मार्च महीने में 5 रविवार और 4 सरकारी छुट्टियां हैं, जिनमें से दो आरक्षित छुट्टियां हैं जबकि एक सरकारी छुट्टी रविवार को पड़ रही है।

होली का त्यौहार शुक्रवार 14 मार्च को आ रहा है, जिस कारण सरकारी अवकाश रहेगा तथा सभी स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस 23 मार्च रविवार को मनाया जाएगा। इसके अलावा ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार, 31 मार्च को आ रहा है, जिसके चलते सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

इस बीच, शनिवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की छुट्टी आ रही है, जिसके चलते पूरे पंजाब में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा होला मोहल्ला शनिवार 15 मार्च को है। पंजाब में 8 मार्च और 15 मार्च को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में जहां 5 रविवार हैं, वहीं 5 शनिवार भी हैं। राज्य के कई स्कूलों में शनिवार को भी अवकाश रहता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!