पंजाब सरकार का खेतीबाड़ी को लेकर एक और बड़ा कदम, किसानों में खुशी की लहर

Edited By Kalash,Updated: 10 Jun, 2023 12:05 PM

punjab government big step regarding agriculture

आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदेश में जमीन के निचले पानी का प्रयोग घटाने के मकसद के साथ खालों की सफाई के साथ-साथ बंद पड़े खालों की निशानदेही का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है

पटियाला (परमीत/लखविंदर): पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदेश में जमीन के निचले पानी का प्रयोग घटाने के मकसद के साथ खालों की सफाई के साथ-साथ बंद पड़े खालों की निशानदेही का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव क्रिशन कुमार ने यह हिदायतें जारी की हैं कि अधिक से अधिक खेतों को नहरी पानी देने के लिए सूएं और खालों की सफाई करवाई जाए और जो खाले दशकों से लोगों ने कब्जाए हुए हैं, उनकी निशानदेही करके वह खाले तैयार किए जाएं। दशकों बाद खालों की सफाई और निशानदेही के काम को लेकर किसानों में बड़े स्तर पर खुशी की लहर है।

भाईचारे से मनाने का प्रयास

सिंचाई विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन खालों की निशानदेही की जरुरत है, वहां पटवारी को साथ ले जा कर निशानदेही की जा रही है। विभाग के अधिकारी लोगों को भाईचारे से मनाने के प्रयत्न कर रहे हैं कि वह आप खाले की दबी हुई जगह छोड़ दें। अगर कानूनी तौर पर यह कार्रवाई की गई तो फिर ऐसे लोगों को जितने वर्ष खाले की जुताई होगी, उसकी ठेके की रकम के हिसाब के पैसे ब्याज सहित देने होगे। इन सूत्रों ने बताया कि लोग खुद जगह छोड़ रहे हैं। आम तौर पर एक करम या दो करम के खालों की निशानदेही हो रही है। इसका मतलब है कि साढ़े पांच फीट या 11 फीट जगह निशानदेही की जा रही है।  

PunjabKesari

किसानों में खुशी की लहर

नहरी पानी मिलने से किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का तर्क है कि नहर के पानी से सिंचाई करने से जहां भूमिगत जल की बचत होती है वहीं प्रति एकड़ झाड़ भी बढ़ जाता है क्योंकि नहर के पानी में प्राकृतिक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। अगर सरकार सभी खाले तैयार करवा कर चालू करने में सफल हो जाती है तो इससे पंजाब में भूजल की बचत होगी। धान के सीजन को देखते हुए भगवंत मान सरकार ने खालों की मरम्मत भी करवाई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले में जब सुपरवाइजिंग इंजीनियर सुखजीत सिंह भुल्लर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ उन्हीं खालों की निशानदेही कर रहे हैं जो पंचायत के नाम पर या फिर सरकार के नाम पर हैं। उन्होंने कहा कि धान के आने वाले सीजन से पहले यह खाले पानी सप्लाई के लिए तैयार कर दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!