Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2025 04:37 PM

कहते हैं किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं जानता।
फिरोज़पुर: कहते हैं किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ फरीदकोट जिले के किसान अमरप्रीत सिंह के साथ, जो किसी काम से फिरोज़पुर आया था और यहां आकर लखपति बन गया।
जी हां, किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि लॉटरी में 9 लाख रुपए का इनाम लग गया। जीत की खुशी में किसान ने ढोल बजाकर नाचते हुए जश्न मनाया और लोगों में लड्डू बांटे। किसान अमरप्रीत सिंह ने बताया कि वे खेती का काम करता हैं और जब भी फिरोज़पुर आता तो शौक से लॉटरी डालता हैं। उसका कहना है कि "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इनाम निकलेगा, लेकिन जब पता चला कि मुझे 9 लाख रुपये का इनाम लगा है, तो मैं बहुत खुश हो गया।"