बड़ी मुसीबत में पंजाब के ये बिजली उपभोक्ता! झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Edited By Vatika,Updated: 26 Feb, 2025 12:51 PM

punjab electric

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा विभाग के

लुधियाना (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन लगातार जारी है पिछले लंबे समय से बिजली के बकाया खड़े बिलों की रिकवरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने मात्र 10 दिनों के अंतराल दौरान लुधियाना शहर से संबंधित 9 विभिन्न डिविजनों के 13000 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटते हुए 50.42 करोड रुपए की भारी भरकम रिकवरी करने का रिकॉर्ड बनाया है l

यहां बताना अनिवार्य होगा कि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ, पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के सी.एम.डी और डायरेक्टर डी.पी.एस ग्रेवाल के दिशा निर्देशों पर बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए सड़कों पर उतरी पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की टीमों द्वारा अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार कर जहां संबंधित उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया खड़े बिल अदा करने संबंधी जागरूक कर करोड़ों रु. की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई जा रही है वहीं बिल अदा नहीं करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओ को सबक सिखाने के मकसद से उनके खिलाफ लगातार कारवाइयां भी की जा रही है ताकि अन्य रहते डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नसीहत मिल सके और वह अपने बकाया खड़े बिल जमा करने के लिए खुद सामने आए l

2 महीनो में 18000 बिजली कनेक्शन काट कर 125 करोड़ वसूले 
काबिले गौर है कि इससे पहले भी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 1 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक के 35 दिनों में 3000 से अधिक डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाइयां करते हुए 58.5 करोड रुपए के बकाया बिलों की रिकवरी कर इतिहास रचा है l एक अंदाजे के मुताबिक पावर कॉम द्वारा जनवरी और फरवरी के 2 महीनो में ही 18000 के करीब डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटते हुए 125 करोड रुपए के करीब की बड़ी रिकवरी करने को अंजाम दिया गया है विभागीय आंकड़ों के मुताबिक लुधियाना जिले में डिफाल्टर उपभोक्ताओं की अभी भी लंबी चौड़ी लिस्ट बकाया है जिनके खिलाफ होने वाले दिनों में पावर कॉम अधिकारियों द्वारा बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा l

क्या कहते है चीफ इंजीनियर 
उक्त मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस एवं डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह ईस्ट सर्कल ने साफ किया कि विभाग के  डिफाल्टर उपभोक्ताओं को कई बार समझाने के बाद भी जिनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है ऐसे में पावर काम द्वारा भी उक्त उपभोक्ताओं का  बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया जाएगा l स. हांस द्वारा एक बार फिर से बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को अपने बकाया खड़े बिल जमा करवाने के लिए खुद आगे आने की अपील की गई है ताकि विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के कारण उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े l

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!