Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2024 11:55 PM
महानगर में एक ट्रैवल एजैंसी के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से ग्लोबल इमीग्रेशन का लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। दरअसल उक्त ट्रैवल एजैंट पर लोगों से ठगी मारने के आरोपों के बाद यह एक्शन...
लुधियाना : महानगर में एक ट्रैवल एजैंसी के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से ग्लोबल इमीग्रेशन का लाइसैंस रद्द कर दिया गया है। दरअसल उक्त ट्रैवल एजैंट पर लोगों से ठगी मारने के आरोपों के बाद यह एक्शन लिया गया है।
बता दें कि गत दिवस धूरी निवासी एक दंपत्ति ने उक्त ट्रैवल एजैंट पर ठगी के आरोप लगाए और पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर निराश होकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। दंपत्ति का मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने उक्त ट्रैवल एजैंसी के खिलाफ के बड़ा एक्शन लिया है। इशमीत चौक स्थित मैसर्स ग्लोबल वे इमीग्रेशन सर्विसिज का लाइसैंस जोकि अक्तूबर 2025 तक वैध था, को जिला प्रशासन ने दो महीने के लिए रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं अन्य लोगों ने भी उक्त ट्रैवल एजैंट पर ठगी के आरोप लगाए हैं।