होशियारपुर में किसान संगठनों की Punjab Bandh कॉल सफल

Edited By Urmila,Updated: 30 Dec, 2024 04:27 PM

punjab bandh call of farmer organizations successful in hoshiarpur

किसानों की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा किए गए पंजाब बंद के आह्वान को टांडा इलाके में मिला भरपूर समर्थन मिला है।

टांडा उड़मुड़ (पंडित): किसानों की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा किए गए पंजाब बंद के आह्वान को टांडा इलाके में मिला भरपूर समर्थन मिला है। इस बीच जहां सब्जी मंडी, सभी बाजार और शैक्षणिक व व्यापारिक संस्थान बंद रहे, वहीं हर वर्ग ने आंदोलन में किसानों का समर्थन किया है। इस बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हाईवे और टांडा होशियारपुर रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद रहा। टांडा नगर के साथ-साथ छोटे कस्बे मियानी और अड्डा सरां भी पूरी तरह से बंद रहे।

इस दौरान टांडा इलाके में संघर्ष का नेतृत्व कर रहे संगठन बी. के. यू. आजाद के प्रधान अमरजीत सिंह रडा, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला और भारतीय किसान यूनियन गढ़दीवाला पंजाब के प्रधान जुझार सिंह केसोपुर के नेतृत्व में सुबह 7 बजे टांडा के बिजली घर चौक पर आकर इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। उधर टांडा होशियारपुर रोड पर अड्डा सरां में सड़क जाम कर साडा एका जिंदाबाद मोर्चा पंजाब के प्रधान अवतार सिंह शेखों के नेतृत्व में शाम तक रोष प्रदर्शन किया गया।

बिजली घर चौक धरने के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने किसानों की मांगों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में लामबंदी भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। इस दौरान गुरद्वारा पुल पुख्ता साहिब, गांव जौड़ा और पंडोरी की संगतो द्वारा किसानो लिए लंगर लगाया गया। आज के बंद के दौरान किसानों, बिजली कर्मियों के विभिन्न भाईचारा संगठनों ने भी समर्थन दिया। 

इस मौके पर बलजीत सिंह तग्गड़, दिलबाग सिंह सहबाजपुर, प्रीत मोहन सिंह हैप्पी, जत्थेदार अवतार सिंह, मलकीत सिंह, हरनेक सिंह, अमरजीत सिंह मूनक, गुरबख्श सिंह, जुगल किशोर भागियां, राकेश वोहरा, काला सिंह, सुखवीर सिंह नरवाल, जगजीत सिंह चौहान, हीरा सिंह, रमनदीप सिंह मोखा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, जसवीर सिंह चौलांग, सुखनिंदर सिंह कलोटी, दमनदीप सिंह, दलेर सिंह, सुखपाल सिंह गुराया, पंडित भगीयां, जस्सी मिर्ज़ापुर, सुच्चा सिंह, मंजीत सिंह खालसा, निर्मल सिंह, अमन सीकरी, दीदार सिंह, गुरमुख सिंह, देस राज डोगरा, सुखविंदर सिंह मूनक, मनदीप सिंह दीपा, मोहन सिंह, हैप्पी गैलेक्सी, बूटा सिंह, कुलजीत सिंह, हरदीप सिंह, दिलबर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह, दविंदर सिंह गुरविंदर सिंह लाडी आदि मौजूद रहे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!