Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Dec, 2024 06:20 PM
होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ क्षेत्र में कल बिजली कट लगने जा रहा है।
टांडा उड़मूड़ : होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ क्षेत्र में कल बिजली कट लगने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन के अधीन चलते सबडिवीजन मियानी से संबंधित 11 के.वी. फीडर मियानी, कोटला, सलेमपुर, बैंसा, आलमपुर, नाथूपुर, रडा, जलालपुर और 11 के.वी. गिलजियां फीडर की आवश्यक मुरम्मत के बाद इन फीडरों के माध्यम से चलने वाले विभिन्न गांवों में बिजली सप्लाई आज 23 दिसम्बर को बंद रहेगी। इस संबंध में एडिशनल एस.डी.ओ. सबडिवीजन मियानी हनी कुमार ने बताया कि आवश्यक मरम्मत के कारण उक्त फीडरों के विभिन्न गांवों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।