Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2024 05:50 PM
होशियारपुर के अधीन आते इलाका तलवाड़ा में कल पावर कट लगने की सूचना है।
तलवाड़ा : होशियारपुर के अधीन आते इलाका तलवाड़ा में कल पावर कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानाकरी देते इंजीनियर चत्तर सिंह उपमंडल ऑफिसर पी.एस.पी.सी.एल. तलवाड़ा ने बताया कि 21 दिसम्बर को 11 के.वी. तलवाड़ा फीडर से चलते मोहल्ला सुभाष नगर, आदर्श नगर, सुंदर विहार, और शिखा होटल के आसपास की बिजली सप्लाई उपमंडल आफिसर टावर लाइन बी.बी.एम.बी. गंगूवाल की तरफ से 66 केवी सोलर लाइन की सैगिंग करने के लिए सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बंद रहेगी।