Edited By Kamini,Updated: 24 Dec, 2024 10:04 PM
पंजाब में एक खबर सामने आई है, जिससे लोगों को 21 दिन लगातार मुश्किलों का सामना करने पड़ सकता है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक खबर सामने आई है, जिससे लोगों को 21 दिन लगातार मुश्किलों का सामना करने पड़ सकता है। पंजाब के कई इलाकों मे बिजली कट लगने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी मिली है कि अमृतसर में 21 दिन तक रोजाना बिली बंद रहेगी। जंडियाला गुरु के अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता गुरमुख सिंह और उपमंडल अधिकारी जंडियाला गुरु सुखजीत सिंह ने कहा कि एकलगड्डा के 132 केवी फीडर के सुधार के चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। उन्होंने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि, 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक 132 के.वी. एकलगड्डा से चलने वाले सभी फीडर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
वहीं दूसरी होशियारपुर के हरियाना में 11 के. वी. कैलो फीडर यू. पी. एस. फीडर का रख-रखाव और पेड़ों की छटाई करनी है। जिसके चलते 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव कैलो, भीखोवाल, बसी उमर खां, बसी बाहद, कुल्लियां, खुंडा, नूरतलाई, कांटीया, जलालपुर और चक्क समाना में आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके साथ ही सेफ्टी के तौर पर 11 के. वी. भीखोवाल ए. पी. कंडी फीडर की सप्लाई भी बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here