पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, बजट सत्र का हंगामे के साथ हुआ आगाज
Edited By Urmila,Updated: 01 Mar, 2024 11:44 AM

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र का आगाज हंगामे की शुरूआत से हुआ।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र का आगाज हंगामे की शुरूआत से हुआ। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित हंगामे के कारण अपना अभिभाषण पूरा नहीं पढ़ पाए। वहीं हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Breaking:पंजाब में AAP नेता की गोलियां मारकर ह*त्या
कांग्रेस की इस हरकत को देखते हुए राज्यपाल ने कहा कि आपको बात रखने का पूरा मौका मिलेगा। बता दें कि पंजाब विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र 15 मार्च तक चलेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में आगामी लोकसभा चुनाव की झलक दिखेगी। पंजाब सरकार बजट में नई परियोजनाओं और योजनाओं की तस्वीर दिखाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here