Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2024 07:30 PM
शहर में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा ही रिश्वतखोरी का एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि थाना नं. 2 में तैनात एक ए.एस.आई. ने रिश्वत की मांग की है।
लुधियाना (राज): शहर में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा ही रिश्वतखोरी का एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि थाना नं. 2 में तैनात एक ए.एस.आई. ने रिश्वत की मांग की है।
दरअसल ए.एस.आई. की रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुई है, जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंधी शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को शिकायत दे दी है और इसके अलावा विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दी गई है। उधर, एसीपी आकर्षी जैन का कहना है, मामला उनके ध्यान में आया है तथा इसकी जांच की जा रही है।