Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2025 08:23 PM

पंजाब में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, जिसमें पुलिस ने एक एनकाऊंटर दौरान विदेश बैठे आतंकी के 3 गुर्गों को काबू किया है। जानकारी अनुसार तरनतारन पुलिस ने कनाडा आधारित आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके के 3 साथियों को काबू किया है।
तरनतारन : पंजाब में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, जिसमें पुलिस ने एक एनकाऊंटर दौरान विदेश बैठे आतंकी के 3 गुर्गों को काबू किया है। जानकारी अनुसार तरनतारन पुलिस ने कनाडा आधारित आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके के 3 साथियों को काबू किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कनाडा आधारित आतंकवादी लखबीर लंडा के 3 गुर्गों पर शिकंजा कसा है।
जानकारी अनुसार झबाल इलाके के नजदीक एक एन्काउंटर हुआ, जब गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर सीधा फायर किया। इस दौरान एक दोषी को गोली लगी, जबकि दो अन्य भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे जल्दी पकड़े गए। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, 30 बोर का पिस्टल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया।

